काली लिनक्स क्या है
By Technical Hacker
अगर आप भी इन्टरनेट यूज़ करने के शोकिन है और आपको टेक्नोलॉजी और इन्टरनेट और हैकिंग की दुनिया के बारे में जानना
अच्छा लगता है तो सायद आपने काली लिनक्स (Kali Linux) के बारे में जरुर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है की आखिर क्या होता है काली लिनक्स इसका क्या यूज़ है और इसको यूज़ करने के फायदे और नुकशान क्या क्या है
अच्छा लगता है तो सायद आपने काली लिनक्स (Kali Linux) के बारे में जरुर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है की आखिर क्या होता है काली लिनक्स इसका क्या यूज़ है और इसको यूज़ करने के फायदे और नुकशान क्या क्या है
काली लिनक्स बहोत ही पोपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है हैकिंग की दुनिया में अगर आप हैकिंग सिख रहे है या हैकर बनना चाहते है तो आपको काली लिनक्स (Kali Linux) के बारे में पता होना चाहिए की ये क्या है इसका क्या यूज़ है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे लो व्हाट इज काली लिनक्स इन हिंदी (What is kali linux in hindi) काली लिनक्स क्या है इसका क्या यूज़ है आइये जान लेते है
काली लिनक्स (Kali Linux) क्या है
काली लिनक्स एक डेबियन बेस्ड लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जिससे आप इन्टरनेट से फ्री में डाउनलोड कर सकते है और यूज़ कर सकते है ये लिनक्स का ही एक डिस्ट्रिब्यूटेड वर्जन है जो की खास कर के सिक्यूरिटी और पैनेट्रेशन टेस्टिंग , सिक्यूरिटी रिसर्च , कंप्यूटर फॉरेंसिक , रिवर्स इंजीनियरिंग के लिए बनाया गया जिस तरह हम अपने कंप्यूटर और लैपटॉप सिस्टम में विंडो वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर चलाते है जैसे की विंडो 8 , विंडो 7 , विंडो 10 इत्यादि वैसे ही काली लिनक्स भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे आप इनस्टॉल कर के अपने कामो में ला सकते है
अब काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज़ कई लोग अच्छे कामो के लिए करते है जिन्हें हम वाइट हैट हैकर कहते है और कुछ लोग इस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग गलत कामो के लिए करते है जिन्हें हम ब्लैक हैट हैकर कहते है और कुछ हैकर अच्छे और बुरे दोनों काम करते है इस ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज़ करके जिन्हें हम वाइट हैट हैकर कहते है
उबुन्टु लिनक्स (Linux) ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे इंस्टाल करे
हैकर कैसे बने हैकिंग सिखने के लिए किन चीजों का ज्ञान होना चाहिए
कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कैसे करे भूल जाने पर
काली लिनक्स (Kali Linux) का क्या यूज़ है
- काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज़ हैकिंग सीखने और हैकिंग के लिए भी यूज़ किया जाता है
- काली लिनक्स का यूज़ किसी भी वेबसाइट की सिक्यूरिटी या फिर उसमे कमिया निकालने के लिए भी यूज़ किया जाता है
- काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग एडवांस्ड पैनेट्रेशन टेस्टिंग टेस्टिंग में और सिक्यूरिटी ऑडिटिंग में यूज़ किया जाता है
- इसका यूज़ कंप्यूटर फॉरेंसिक और रिवेर्स इंजिनियर में भी यूज़ किया जाता है
Please like, subscribe, comments
No comments:
Post a Comment