Top 7 Hacking app
दोस्तों अगर आप को हैकिंग के बारे में जानना अच्छा लगता है । तो आपको इन 7 best hacking app के
बारे में जान लेना चाहिये ।
बारे में जान लेना चाहिये ।
1 :- ZENTI
यह एक Wi-Fi hacking app है। और अगर आप एक पब्लिक Wi-Fi से जुड़े है तो उन सभी device को आप control कर सकते है जो उस Wi-Fi से पहले से ही connect है। जैसे आप इनके browser में मन चाही websiteb open कर सकते है। wallpaper change कर सकते है । और भी बहुत कुछ आप कर सकते है।
इसके जरिए पेनेट्रेशन टेस्ट (किसी अन्य नेटवर्क में बिना यूजर आईडी पासवर्ड या ऑथेंटिक परमीशन के घुसना) किया जाता है।
2 :- WIFI WPS WPA TESTER
सिक्योरिटी टेस्टिंग के लिए बनाई गई इस एप के जरिए ये पता चल पाता है कि किस नेटवर्क की सिक्योरिटी लो है और किसकी हाई। इनके जरिए जिन नेटवर्क्स पर ग्रीन सिग्नल शो होता है उसे हैक किया जा सकता है। इस पावरफुल एप का इस्तेमाल एंड्रायड फोन में किया जा सकता है। यह wi-fi टैस्टिंग के लिए बनायी गयी थी
पर अब इसका इस्तेमाल wi-fi hacking के लिए होता है
3 :- Nmap for Android
एंड्रायड में ये एप फोन में मौजूद एप्स की मैपिंग करता है।
यह app किसी भी वwebsite की पूरी detailes आपको देता हैं । जैसे की website पर कितने port open है। कौन कौन से netwowrk connect है। आदि
4 :- Arpspoof
इस एप को इस्तेमाल करने के लिए ट्रेनिंग की जरुरत पड़ती है। ये सिर्फ पीसी पर ही काम कर सकता है। इसके जरिए ये पता लगाया जा सकता है कि किसी नेटवर्क को हैक किया जा सकता है या नहीं।
5 :- Back code
इसे हैकर्स टूलबॉक्स भी कहा जा सकता है। इस एप को टेस्टिंग के लिए भी बनाया गया है। इससे एडमिन यूजर नेम और पासवर्ड भी हैक किया जा सकता है। इसे इस्तेमाल करते समय आपको बेहद सावधान रहने की जरुरत है।
6 :- Androrat
इसके जरिए रिमोटली ही किसी एंड्रायड फोन के कॉन्टैक्स, कॉल लॉग, मैसेज, GPS लोकेशन, फोटो, वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे काम किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि इस एथिकल हैंकिग एप को यूनिवर्सिटी लेवल पर प्रोजेक्ट के तौर पर बनाया गया था।
7 :-Droid SQLI
यह एक sql injection है । इस app की मदद से आप किसी भी वेबसाइट की कमी का पता लगा कर उस वेबसाइट को hack कर सकते है ।
No comments:
Post a Comment